कंगना रनौत का बड़ा बयान, हॉलीवुड फिल्मों को लेकर कही ये बात

Pinal Patidar
Published on:
Kangana Ranaut

मुंबई: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और पंगा क़्वीन कंगना रनौत कभी विवादित बयानों को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की बात कह दी है।

कंगना रनौत ने कहा कि हॉलीवुड फिल्मों को हतोत्साहित करने और इसके बजाय विभिन्न भाषाओं की भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रचार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आईं कंगना ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमारे लोगों और हमारे उद्योग को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है।

कंगना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें अमेरिकी और अंग्रेजी फिल्मों को हतोत्साहित करने की जरूरत है क्योंकि वे हमारी स्क्रीन कब्जा रही हैं। हमें एक राष्ट्र की तरह व्यवहार करने की जरूरत है। हमें उत्तर भारत या दक्षिण भारत में खुद को बांटने से बचाने की जरूरत है। हमें पहले अपनी फिल्मों का आनंद लेने की जरूरत है, चाहे वह मलयालम हो, तमिल, तेलुगु या पंजाबी हो।”