Indore Metro : इंदौर में मेट्रो परियोजना का काम जारी है। इसी कड़ी में बड़ा गणपति मेट्रो स्टेशन के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेट्रो प्रबंधन ने यहां स्टेशन बनाने के लिए 16 मकानों को हटाने का फैसला किया है।
इन मकानों के हटने से स्टेशन निर्माण के लिए आवश्यक जगह मिल सकेगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।
एशियन डेवलपमेंट बैंक की भूमिका
इस परियोजना के अंडरग्राउंड हिस्से के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने ऋण उपलब्ध कराया है। बैंक ने लोन मंजूर करते समय स्पष्ट शर्तें रखी हैं। एशियन डेवलपमेंट बैंक की पॉलिसी के मुताबिक, किसी भी विकास परियोजना के लिए स्थानीय निवासियों को विस्थापित करने की स्थिति में उन्हें मुआवजा देना अनिवार्य है।
मुआवजे का रास्ता साफ
बैंक की इन्हीं शर्तों के चलते मेट्रो प्रबंधन के लिए प्रभावितों को राशि देना जरूरी हो गया है। यही वजह है कि बड़ा गणपति मेट्रो स्टेशन के निर्माण में बाधक बन रहे इन 16 मकानों के रहवासियों को मुआवजा दिया जा रहा है। आमतौर पर अतिक्रमण या निर्माण हटाने की कार्रवाई में मुआवजे को लेकर कई तकनीकी दिक्कतें आती हैं, लेकिन यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के पालन के कारण प्रक्रिया सुगम हो गई है।
मेट्रो प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि विस्थापन की प्रक्रिया बैंक के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही पूरी की जाए। इससे न केवल प्रोजेक्ट की गति बनी रहेगी, बल्कि स्थानीय लोगों का विरोध भी कम होने की संभावना है।











