गणतंत्र दिवस के उत्सव में शामिल नहीं होंगे कैलाश विजयवर्गीय, 10 दिन के अवकाश पर रहेंगे मंत्री, जानें वजह

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 22, 2026

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आगामी दिनों में किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पारिवारिक शोक के चलते वे दस दिनों की छुट्टी पर हैं, जिसके कारण इस बार न तो धार की भोजशाला में उनकी उपस्थिति होगी और न ही गणतंत्र दिवस पर वे ध्वजारोहण करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी मंत्रियों की जिला-स्तरीय ध्वजारोहण सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया है। उनके प्रभार वाले धार और सतना जिलों में इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी कलेक्टरों को सौंपी गई है।

मंत्री विजयवर्गीय ने खुद दी जानकारी

कैलाश विजयवर्गीय ने स्वयं यह जानकारी दी है कि वे दस दिनों की छुट्टी पर रहेंगे, हालांकि अवकाश के कारणों को उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं किया। वहीं उनके कार्यालय की ओर से निजी सचिव द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि परिवार में शोक की स्थिति के चलते मंत्री आने वाले दिनों में किसी भी शासकीय, सार्वजनिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।

अवकाश के दौरान सभी कार्यक्रम रहेंगे स्थगित

इस दौरान निर्धारित सभी कार्यक्रमों को फिलहाल टाल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की शल्य चिकित्सा हुई थी, जिसके बाद वे एक सप्ताह के लिए अवकाश पर रहे थे। उस समय उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया माध्यमों से भी साझा की थी।