प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, संगम में किया विधिवत स्नान और पूजन, कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 10, 2026

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे। बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से लगभग 10:25 बजे वीआईपी घाट पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्टीमर के जरिए संगम नोज पहुंचे, जहां फ्लोटिंग जेटी पर बने विशेष घाट पर उन्होंने विधिवत संगम स्नान कर पूजन-अर्चन किया।

विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता रही। वे महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में आयोजित श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य भगवान के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए और वहां दो घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे।

प्रयागराज में छह घंटे का प्रवास, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

संगम स्नान के उपरांत मुख्यमंत्री करीब 11:10 बजे वीआईपी घाट लौटे। इसके बाद उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ख्वाब चौक स्थित प्रधानमंत्री सतुआ बाबा के आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज में लगभग छह घंटे का प्रवास प्रस्तावित है। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं शुक्रवार देर रात मेला क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई।

जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक

इसके पश्चात मुख्यमंत्री लगभग दोपहर 2 बजे मेला प्राधिकरण के आई-ट्रिपलसी सभागार पहुंचें, जहां माघ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। शाम 4 से 5 बजे के बीच उनका विधि विश्वविद्यालय, झलवा जाने का भी कार्यक्रम है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया था और संगम नोज पर जाकर बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए थे।