Amit Shah ने मध्यप्रदेश को दी 2 लाख करोड़ की सौगात, 1 लाख 93 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 25, 2025
Amit Shah

Amit Shah : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देते हुए राज्य के लिए बड़ी घोषणाएं कीं।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस समिट के दौरान मध्यप्रदेश को करीब 2 लाख करोड़ रुपये की सौगात दी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। सरकार का मानना है कि इस भारी-भरकम निवेश से प्रदेश की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आएगा।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

समिट में सबसे अहम घोषणा रोजगार को लेकर की गई। अमित शाह ने बताया कि इन नई परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लगभग 1.93 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह कदम राज्य में बेरोजगारी कम करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

‘अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश’

ग्वालियर, जो अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि भी रही है, वहां इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष महत्व रखता है। अमित शाह ने ‘अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश’ के विजन को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अटल जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने और इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई। सरकार का जोर इस बात पर है कि निवेश के प्रस्ताव केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि धरातल पर उतरकर आम जनता को लाभ पहुंचाएं।

ग्वालियर का विकास

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। इन्वेस्टर समिट जैसे आयोजनों से टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।