IPL 2026 Unsold XI : नीलामी में नहीं बिके दिग्गजों की प्लेइंग-11, जॉनी बेयरस्टो बने कप्तान

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 22, 2025
IPL Auction Unsold 11

IPL 2026 Unsold XI : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की मिनी नीलामी कई मायनों में चौंकाने वाली रही। जहां कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई, वहीं कई दिग्गज और अनुभवी नाम ऐसे थे जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। क्रिकेट फैंस के लिए यह काफी हैरानी भरा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।

टीमें अक्सर अपनी रणनीति, भविष्य की योजना और पर्स में बची राशि के हिसाब से फैसले लेती हैं, लेकिन अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों की लिस्ट इतनी मजबूत है कि उनसे एक ऐसी प्लेइंग-11 बनाई जा सकती है जो किसी भी मौजूदा टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। आइए नजर डालते हैं इन अनसोल्ड सितारों की सबसे मजबूत संभावित टीम पर।

ओपनिंग जोड़ी

इस अनसोल्ड प्लेइंग-11 की शुरुआत दो बेहतरीन विदेशी बल्लेबाजों से होती है। पारी का आगाज करने के लिए न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सबसे उपयुक्त विकल्प हैं। कॉनवे जहां विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पारी को संभालने और स्थिरता देने में माहिर हैं, वहीं बेयरस्टो अपनी आक्रामक शैली से पावरप्ले में विपक्षी गेंदबाजों की लय बिगाड़ सकते हैं।

ये दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके हैं, फिर भी नीलामी में इन्हें नजरअंदाज किया गया। बेयरस्टो के पास कप्तानी का भी अनुभव और समझ है, इसलिए इस विशेष टीम की कमान उनके हाथों में सौंपी जा सकती है।

मिडिल ऑर्डर

मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए भारतीय और विदेशी प्रतिभाओं का अच्छा मिश्रण चुना गया है। तीसरे और चौथे नंबर के लिए विजय शंकर और महिपाल लोमरोर जैसे नाम शामिल हैं। विजय शंकर बल्लेबाजी के साथ मध्यम गति की गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। वहीं, महिपाल लोमरोर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपना सकते हैं और पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

इनके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए स्टार वियान मुल्डर और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल मध्यक्रम को गहराई देते हैं। मुल्डर बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, जबकि ब्रेसवेल एक मैच विनर ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं।

गेंदबाजी 

गेंदबाजी आक्रमण में भी कई विकल्प मौजूद हैं। ऑलराउंडर स्लॉट के लिए पिच की स्थिति के अनुसार तनुष कोटियान या आरएस हेंगरगेकर को चुना जा सकता है। स्पिन के लिए मददगार पिच पर कोटियान और तेज गेंदबाजी के लिए हेंगरगेकर उपयोगी साबित होंगे। ये दोनों निचले क्रम में बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता भी रखते हैं।

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी कर्ण शर्मा या कुमार कार्तिकेय के कंधों पर होगी, जो भारतीय पिचों पर हमेशा कारगर रहे हैं। तेज गेंदबाजी की कमान आकाश मधवाल संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया और कमलेश नागरकोटी या केएम आसिफ जैसे विकल्प मौजूद हैं, जो डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।

आईपीएल 2026 अनसोल्ड प्लेइंग-11 

प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), विजय शंकर, वियान मुल्डर, महिपाल लोमरोर, तनुष कोटियान/आरएस हेंगरगेकर, माइकल ब्रेसवेल, कर्ण शर्मा/कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी/केएम आसिफ।

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: यश ढुल, मयंक डागर, मुरुगन अश्विन, राज लिम्बानी, स्वास्तिक चिकारा (परिस्थिति के अनुसार इनमें से कोई एक)।

कुल मिलाकर, यह अनसोल्ड टीम दर्शाती है कि आईपीएल में प्रदर्शन के साथ-साथ सही समय और किस्मत का भी बड़ा रोल होता है। इस टीम में 5 ऑलराउंडर, 2 विशेषज्ञ बल्लेबाज, 1 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज हैं, जो इसे बेहद संतुलित बनाते हैं।