7वें नेशनल रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट में बोले सीएम मोहन यादव, इंदौर अब स्वच्छता के साथ-साथ खेलों में भी देश का नाम…

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 21, 2025
Mohan Yadav Pickelball

इंदौर अपनी स्वच्छता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, लेकिन अब यह शहर खेल जगत में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को यह बात कही. वे इंदौर के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 7वें नेशनल रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट 2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर हर दौर में सबसे आगे और ऊपर रहने वाला शहर है. अब यह केवल स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि बड़े खेल आयोजनों के मामले में भी देश का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. उन्होंने इस बदलाव को शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया.

पिकलबॉल की बढ़ती लोकप्रियता 

समारोह के दौरान सीएम यादव ने पिकलबॉल जैसे उभरते हुए खेल के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी.

90 साल के खिलाड़ी का जज्बा

इस कार्यक्रम का एक खास आकर्षण 90 वर्षीय पिकलबॉल खिलाड़ी वेंकट अय्यर रहे. मुख्यमंत्री ने उनकी फिटनेस और खेल के प्रति जुनून की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा, सीएम ने विभिन्न श्रेणियों (सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स) के विजेताओं और उपविजेताओं को भी पुरस्कृत किया और उन्हें बधाई दी.

“खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाता है. इंदौर अब स्वच्छता के साथ-साथ खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रहा है.” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री

अनुशासन का पाठ और भविष्य की उम्मीदें

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ की. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन और आयोजन समिति को इस सफल राष्ट्रीय आयोजन के लिए बधाई दी. यह टूर्नामेंट इंदौर के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और आयोजन क्षमता को प्रदर्शित करने वाला एक और सफल अध्याय साबित हुआ है.