मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात, राज्य में मोदी सरकार लगाएगी 9 सीएनजी प्लांट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 20, 2025
CNG Plant MP

मध्य प्रदेश को शहरी विकास के क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को भोपाल में आयोजित एक अहम बैठक के दौरान प्रदेश में 9 नए सीएनजी (CNG) प्लांट लगाने के प्रस्ताव की जानकारी दी। यह घोषणा राज्य में स्वच्छ ऊर्जा और शहरी परिवहन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे उत्तरी और मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

2047 का विजन

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों और मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे भविष्य की योजनाओं को दीर्घकालिक नजरिए से देखें। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास का खाका आजादी के 100 साल पूरे होने (वर्ष 2047) के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया जाना चाहिए। उनका जोर इस बात पर था कि बुनियादी ढांचा ऐसा हो जो आने वाली पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा कर सके।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 

कार्यक्रम के दौरान एक और महत्वपूर्ण गतिविधि हुई। केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के लिए तैयार की गई कार्य दिशा पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका आगामी सर्वेक्षण के लिए शहरों को स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। केंद्र सरकार का फोकस अब केवल कचरा प्रबंधन तक सीमित न रहकर समग्र शहरी स्वच्छता और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर है।

अधिकारियों के साथ मंथन

बैठक में भारत सरकार और विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच शहरी विकास की चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्रीय अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि मध्य प्रदेश में सीएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 9 प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार है। इससे प्रदूषण कम करने और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

इस क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्देश्य पड़ोसी राज्यों के बीच शहरी विकास की योजनाओं में समन्वय स्थापित करना और एक-दूसरे के बेस्ट प्रैक्टिसेज (Best Practices) से सीखना था। सीएनजी प्लांट की घोषणा से प्रदेश के शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और निजी वाहनों के लिए ईंधन की उपलब्धता सुगम होगी।