मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। योगी सरकार ने मुरादाबाद मंडल के चार जिलों- मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल के लिए 26.11 करोड़ रुपये की 26 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।
गुरुवार और शुक्रवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं के तहत चारों जिलों के प्रमुख धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बरेली के उपनिदेशक पर्यटन, रविंद्र कुमार ने बताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के हस्तशिल्प, परिवहन और होटल उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल धार्मिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ उसे आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर एक नया पर्यटन मॉडल विकसित करने का हिस्सा है।
मंदिरों के विकास पर 6 करोड़ से ज्यादा खर्च
अमरोहा जिले में 4.62 करोड़ रुपये की लागत से 4 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ। इसके तहत धनौरा, हसनपुर और नौगवां सादात समेत कई प्राचीन शिव एवं वासुदेव मंदिरों में मल्टीपरपज सेंटर, यात्री हॉल, टॉयलेट ब्लॉक और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 1.39 करोड़ रुपये की दो नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी गई। भविष्य के लिए 3.17 करोड़ की चार नई परियोजनाओं का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
प्रमुख मंदिरों का हुआ कायाकल्प
मुरादाबाद में 4.72 करोड़ रुपये की 4 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसमें कामेश्वर महादेव, पौड़ाखेड़ा मंदिर और हनुमान समाधि आश्रम जैसे प्रमुख स्थलों पर आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। सरकार ने भविष्य के लिए भी योजना तैयार की है, जिसके तहत कुंदरकी महादेव मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर समेत 3 परियोजनाओं के लिए 3.33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
प्राचीन शिव मंदिरों को मिली नई पहचान
रामपुर जिले में 3.31 करोड़ रुपये के 3 विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। इन परियोजनाओं के तहत नवाबगंज, मदारपुर और रूपापुर के प्राचीन शिव मंदिरों का विकास कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही, 2024-25 के लिए 98 लाख रुपये की एक नई परियोजना का शिलान्यास भी किया गया। जिले के लिए 4.56 करोड़ की 4 अन्य योजनाओं का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
6 करोड़ की मेगा परियोजनाओं
सम्भल जिले में 3.37 करोड़ रुपये की लागत से 3 परियोजनाएं पूरी की गईं, जिनमें कल्कि मंदिर परिसर, हरिबाबा धाम आश्रम और कैलादेवी मंदिर का समग्र विकास शामिल है। जिले को भविष्य में सबसे बड़ी सौगात मिलेगी, जब 6.05 करोड़ रुपये की लागत से कुरुक्षेत्र तीर्थ, नैमिषारण्य और मनोकामना तीर्थ जैसी 3 मेगा परियोजनाओं का विकास होगा। इससे पहले भी जिले के कई प्रमुख मंदिरों का विकास किया जा चुका है।










