पूर्व विधायक संजय शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल, अतरंगी अंदाज में किया डांस, देखें वीडियो

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 2, 2025

Sanjay Shukla : पूर्व विधायक संजय शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व विधायक बेहद ही अतरंगी अंदाज में अपने भतीजे अंजनेश शुक्ला के साथ नाचते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो अंजनेश की शादी की तैयारियां के बीच का बताया जा रहा है।

चाचा-भतीजे की जुगलबंदी

वायरल वीडियो में चाचा संजय शुक्ला और भतीजे अंजनेश शुक्ला की जुगलबंदी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूर्व विधायक अपने भतीजे की शादी के लिए कितने उत्साहित है। इस वीडियो पर लोग कमेंट्स कर संजय शुक्ला के डांस की तारीफ कर रहे है। vikramkumar नाम के एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “विधायक जी ने क्या डांस करें बहुत बढ़िया”

Sanjay Shukla

अंजनेश की शादी

कुछ दिनों बाद ही इंदौर विधानसभा तीन से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की शादी होनी है। यह डांस वीडियो उसकी ही शादी की तैयारियों का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गोलू शुक्ल अपने बेटे की शाही शादी इंदौर में ही करने वाले है। इस शादी में कई बड़े राजनेताओं के आने के भी कयास लगाए जा रहे है।

शुक्ला परिवार

पूर्व विधायक संजय शुक्ला के पिता जी स्वर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला के समय से ही इंदौर की राजनीती में शुक्ला परिवार का दखल रहा है। पिछली सरकार में संजय शुक्ला इंदौर-1 विधानसभा से विधायक थे और इस सरकार में गोलू शुक्ला इंदौर – 3 विधानसभा से विधायक है। गोलू शुक्ला शुरुआत से ही भाजपा में है, संजय पहले कांग्रेस में थे हालांकि अब वो भी बीजेपी में आ गए है।