लखनऊ में सीएम योगी का जनता दर्शन, 42 से ज्यादा लोगों की सुनीं समस्याएं, पुलिस को दिए सख्त निर्देश

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 1, 2025
Yogi Janta Darshan

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 42 से अधिक लोगों से सीधे मुलाकात की। उन्होंने हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष समाधान के लिए कड़े निर्देश दिए।

सीएम योगी ने हर पीड़ित का आवेदन व्यक्तिगत रूप से लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार हर नागरिक की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में जमीन विवाद, राजस्व और पुलिस से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं।

पुलिस को पारदर्शी कार्रवाई के सख्त निर्देश

पुलिस से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही प्राथमिकता के साथ होना चाहिए, ताकि लोगों को बेवजह परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्त, एडीजी, एसएसपी और एसपी को जनसमस्याओं की लगातार निगरानी करने का भी आदेश दिया।

आर्थिक मदद का भरोसा

‘जनता दर्शन’ में कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने दो पीड़ितों को तत्काल सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और इलाज के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। सीएम योगी ने पीड़ितों से उनके इलाज का अनुमान (एस्टिमेट) जमा करने को कहा, ताकि आवश्यक धनराशि जल्द से जल्द जारी की जा सके।

चॉकलेट देकर दिया आशीर्वाद

कार्यक्रम के दौरान अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों से मुख्यमंत्री ने खास तौर पर मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक दुलारा, उन्हें चॉकलेट दी और उनका हालचाल जाना। सीएम योगी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और जीवन में सफल होने का आशीर्वाद भी दिया।