काबुल: अफगानिस्तान के पंजशीर और तालिबान के बीच लगातार जंग जारी है. वहीं, इसी जंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पंजशीर घाटी में अब कुछ अज्ञात सैन्य विमानों ने तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में तालिबान को हुए नुकसान को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजशीर अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत है, जिसपर तालिबान का अभी पूरी तरह से कब्जा नहीं कहा जा सकता. लेकिन, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को बेशक ऐलान किया था कि अब पंजशीर भी तालिबान के कब्जे में हैं. मुजाहिद ने धमकी भी दी थी कि अब अगर किसी ने सरकार बनाने में दिक्कत पैदा की, तो उसके साथ पंजशीर की तरह ही निपटा जाएगा.