Nidhi Yadav : एक अच्छी-खासी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर अपने जुनून को पूरा करने का जोखिम लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती। लेकिन इंदौर की निधि यादव ने न सिर्फ यह हिम्मत दिखाई, बल्कि इसे एक मिसाल में भी बदल दिया। कभी डेलॉयट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहीं निधि आज ‘अक्स क्लोथिंग’ नाम के मशहूर फैशन ब्रांड की मालकिन हैं, जिसने महज 11 सालों में 300 करोड़ रुपये का राजस्व पार कर लिया है।
यह कहानी 2014 में गुरुग्राम के एक 2BHK फ्लैट से शुरू हुई थी। निधि ने सिर्फ 3.5 लाख रुपये की मामूली पूंजी के साथ हर भारतीय महिला के लिए फैशनेबल और किफायती एथनिक वियर बनाने का सपना देखा था। आज उनका ब्रांड Myntra, Jabong और Limeroad जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स में से एक है।
इंजीनियरिंग से फैशन की दुनिया तक
मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी निधि यादव के माता-पिता वकील हैं, जिससे उन्हें अनुशासन और आत्मविश्वास विरासत में मिला। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने डेलॉयट में नौकरी की, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी असली दिलचस्पी कोडिंग में नहीं, बल्कि फैशन में है। इसी जुनून के चलते उन्होंने इटली में नौकरी का एक बड़ा मौका ठुकरा दिया और भारत लौट आईं।
इसके बाद उन्होंने फ्लोरेंस के प्रतिष्ठित पोलिमोडा फैशन स्कूल से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की। भारत लौटकर उन्होंने बाजार को समझा और पाया कि यहां किफायती और तेजी से बदलते फैशन की काफी गुंजाइश है। यहीं से ‘अक्स क्लोथिंग’ की नींव पड़ी।
2BHK फ्लैट से हुई बिजनेस की शुरुआत
शुरुआत बिल्कुल भी आसान नहीं थी। निधि ने गुरुग्राम स्थित अपने 2BHK फ्लैट को ही अपना ऑफिस और गोदाम बना लिया। वह खुद ही डिजाइनिंग, पैकेजिंग, इन्वेंटरी मैनेजमेंट और ऑर्डर की देखरेख करती थीं। उस वक्त उनके पति सतपाल यादव Jabong में ऑपरेशन्स मैनेजर थे, जिन्होंने शुरुआती दौर में उनकी पूरी मदद की।
दोनों पति-पत्नी अपनी छोटी बेटी के साथ कपड़े और मटेरियल खरीदने के लिए बार-बार जयपुर के चक्कर लगाते थे। मांग बढ़ने पर 2015 में उन्होंने एक बेसमेंट किराए पर लिया और प्रोडक्शन का विस्तार किया।
सफलता का फॉर्मूला और भविष्य की योजना
निधि ने स्पेनिश ब्रांड Zara के फास्ट-फैशन मॉडल से प्रेरणा ली। उन्होंने हर 15 दिनों में नया कलेक्शन लॉन्च करने की रणनीति अपनाई, जो भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के लिए बिल्कुल नई थी। इस रणनीति ने काम किया और ‘अक्स’ तेजी से लोकप्रिय हो गया। आज जयपुर में तीन प्रोडक्शन यूनिट्स के साथ उनकी पार्टनरशिप है, जो क्वालिटी और सप्लाई सुनिश्चित करती है।
कंपनी को बाद में Yuvdhi Apparels Pvt. Ltd. के रूप में पंजीकृत किया गया। Tracxn के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में संस्थापकों की 80% हिस्सेदारी है, जबकि 20% निवेशकों के पास है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का राजस्व लगभग 300 करोड़ रुपये रहा और अगले वित्त वर्ष 2025 तक इसे 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
“अगर आप खुद पर भरोसा करते हैं और सही दिशा में चलते हैं, तो कोई चीज़ असंभव नहीं।” — निधि यादव
निधि यादव की कहानी दिखाती है कि कैसे एक छोटे से विचार और अटूट मेहनत से एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया जा सकता है। आज ‘अक्स क्लोथिंग’ भारतीय महिलाओं के बीच स्टाइल और भरोसे का प्रतीक बन चुका है।











