Ind vs Eng: ओवल में भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 157 रनों से दी मात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 6, 2021

नई दिल्ली। आज टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है। आपको बता दें कि, ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते अब इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम को ओवल में टेस्ट मैच जीतने के लिए 50 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा। उसने इससे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था।

ALSO READ: MP: PM और CM दोनों अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं: कमलनाथ

बता दें कि, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान जो रूट के फैसले को सही साबित किया और टीम इंडिया को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया। क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके थे। ऑली रॉबिन्सन के खाते में 3 विकेट आए। टीम इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली।