38 साल पहले Dharmendra ने बॉलीवुड में मचाई तबाही, एक साल में 10 फिल्में कर दी रिलीज, 6 ने प्रोडूसर्स को कर दिया मालामाल

Author Picture
By Raj RathorePublished On: November 11, 2025
Dharmendra

Dharmendra : बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने छह दशक लंबे करियर में सैकड़ों यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन साल 1987 उनके फिल्मी सफर का एक ऐसा पड़ाव था, जो किसी भी सुपरस्टार के लिए अकल्पनीय है। उस एक साल में धर्मेंद्र की 10 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं, जो उनकी स्टार पावर और व्यस्तता को दर्शाता है। इन फिल्मों का नतीजा मिला-जुला रहा, जहां कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, वहीं कुछ बुरी तरह असफल रहीं।



यह वह दौर था जब धर्मेंद्र एक्शन, रोमांस से लेकर कॉमेडी तक हर जॉनर में फिट बैठते थे। एक ही साल में इतनी सारी फिल्मों का आना यह भी दिखाता है कि निर्माता-निर्देशक उन पर कितना भरोसा करते थे। आइए जानते हैं कि 1987 में रिलीज हुईं उनकी 10 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हश्र हुआ।

ब्लॉकबस्टर साबित हुई ये फिल्में

साल 1987 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में धर्मेंद्र की ‘हुकूमत’ शामिल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 2.60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 5.80 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

इसी तरह, मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वतन के रखवाले’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसमें धर्मेंद्र के साथ मिथुन चक्रवर्ती, श्रीदेवी और सुनील दत्त जैसे सितारे थे। करीब 1.90 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 4.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अलावा एक्शन फिल्म ‘लोहा’ भी दर्शकों को खूब पसंद आई और यह 1987 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।

धर्मेंद्र की कुछ फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया। ‘दादागिरी’, जिसमें गोविंदा और पद्मिनी कोल्हापुरे भी थे, हिट साबित हुई। 1.72 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 2.78 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, एक्शन फिल्म ‘इंसानियत के दुश्मन’ ने भी मुनाफा कमाया। 1.75 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 3 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ‘मेरा करम मेरा धरम’ भी अपनी लागत (1.70 करोड़) निकालकर मामूली मुनाफे (2.03 करोड़) में रही।

ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई असफल

हालांकि, 1987 में धर्मेंद्र की सभी फिल्में सफल नहीं रहीं। मल्टी-स्टारर होने के बावजूद कुछ फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं। जीतेंद्र के साथ आई ‘इन्साफ की पुकार’ एक बड़ी फ्लॉप थी। 2 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 1.12 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

इसी तरह, ‘जान हथेली पे’, जिसमें जीतेंद्र, रेखा और हेमा मालिनी जैसे बड़े नाम थे, डिजास्टर साबित हुई। 2.06 करोड़ की लागत वाली यह फिल्म केवल 1.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। ‘मर्द की ज़बान’ भी अपना 1.70 करोड़ का बजट नहीं निकाल सकी और 1.36 करोड़ की कमाई पर सिमट गई। इसके अलावा, हॉलीवुड से प्रेरित ‘सुपरमैन’ भी इसी साल रिलीज हुई थी, लेकिन वह भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई।