राहुल गांधी का कल मध्य प्रदेश दौरा, पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों के साथ करेंगे रणनीति बैठक, शेड्यूल हुआ जारी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 7, 2025

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कल यानी 8 नवंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। यह यात्रा पार्टी के संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। पार्टी इसे एक तरह से “मंथन सत्र” बता रही है, जिसका उद्देश्य संगठन में नई ऊर्जा भरना और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को और मजबूत बनाना है।

राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम



राहुल गांधी का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वे दोपहर 2:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत पार्टी नेताओं द्वारा किया जाएगा। इसके बाद वे दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। लगभग आधे घंटे की उड़ान के बाद 3:35 बजे वे पचमढ़ी पहुंचेंगे। यहां वे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे। यह बैठक मुख्य रूप से संगठनात्मक रणनीति, पार्टी की भविष्य की दिशा और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर केंद्रित होगी।

जिला अध्यक्षों के साथ ट्रेनिंग सेशन

राहुल गांधी शाम 4:30 बजे से शुरू होने वाले जिला अध्यक्षों के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगे। यह सेशन करीब तीन घंटे तक चलेगा, जिसमें वे पार्टी के जिलास्तरीय नेतृत्व से संवाद करेंगे। इस प्रशिक्षण सत्र का मकसद है जिला स्तर पर कांग्रेस की मजबूती, बूथ प्रबंधन में सुधार, सोशल मीडिया रणनीति और जनता से जुड़ाव को और प्रभावी बनाना।

वन-टू-वन बातचीत और डिनर सेशन

ट्रेनिंग सत्र के बाद राहुल गांधी सभी जिला अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इस मुलाकात के दौरान वे हर जिले की स्थानीय स्थिति, संगठन की चुनौतियों और आगामी चुनावों की तैयारियों पर व्यक्तिगत रूप से जानकारी लेंगे। शाम को एक डिनर सेशन रखा गया है, जिसमें राहुल गांधी जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत भी करेंगे। यह डिनर मीटिंग संगठन के भीतर संवाद और आत्मीयता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।

रात्रि विश्राम और अगले दिन का कार्यक्रम

राहुल गांधी का रात्रि विश्राम पचमढ़ी के रविशंकर भवन में होगा। अगले दिन, यानी 9 नवंबर की सुबह 11:00 बजे, वे पचमढ़ी से वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल से वे आगे बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनका अगला कार्यक्रम निर्धारित है।

कांग्रेस के लिए दौरे का महत्व

मध्य प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के इस दौरे को “ऊर्जा संचार यात्रा” के रूप में देख रही है। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि यह यात्रा संगठन को नई दिशा देगी। राहुल गांधी का यह दौरा आगामी 2026 के निकाय चुनाव और 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी बेहद अहम है। वे इस दौरे के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस अब पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ आगामी चुनावों की तैयारी में जुट चुकी है।