सिंहस्थ से पहले उज्जैन-मक्सी रोड बनेगा फोरलेन, डाइवर्ट होगा दिल्ली का ट्रैफिक, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 7, 2025

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत उज्जैन-मक्सी रोड को फोरलेन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मार्ग को मक्सी के समीप आगरा-बॉम्बे हाइवे से भी जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली, आगरा, मथुरा, ग्वालियर सहित उत्तर भारत के विभिन्न शहरों से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक सीधे इसी मार्ग से उज्जैन पहुंच सकेंगे। फोरलेन बनने से सिंहस्थ के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में बड़ी सहायता मिलेगी।

38 किलोमीटर लंबा होगा उज्जैन-मक्सी फोरलेन मार्ग



फोरलेन सड़क परियोजना की शुरुआत उज्जैन में मक्सी रोड स्थित विद्युत कंपनी कार्यालय के पास से की जाएगी। यह सड़क मक्सी तक लगभग 38 किलोमीटर लंबाई में बनाई जाएगी। करीब 273 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का कार्यभार मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने अपेक्स स्ट्रक्चर प्रा. लि. कंपनी को सौंपा है। ठेकेदार को निर्धारित समय सीमा के भीतर, यानी दो वर्षों में उज्जैन-मक्सी फोरलेन का निर्माण पूरा करना होगा।

सिंहस्थ-2016 की अधूरी योजना को मिली नई मंजूरी

सिंहस्थ-2016 के दौरान उज्जैन-मक्सी रोड को फोरलेन बनाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन तब यह कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इसके बाद भी कई बार इस परियोजना को शुरू करने के प्रयास हुए, परंतु योजना सिर्फ कागज़ों तक सीमित रही। अब लम्बे इंतज़ार के बाद परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है और एमपीआरडीसी ने ठेकेदार कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है।

साइट पर प्रारंभिक सफाई कार्य शुरू

परियोजना स्थल पर प्रारंभिक सफाई कार्य आरंभ हो चुका है, और जल्द ही ठेकेदार द्वारा मशीनरी व प्लांट की स्थापना की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, नवंबर के मध्य तक निर्माण कार्य के भूमिपूजन की संभावना है। इसके पश्चात नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में सड़क निर्माण का वास्तविक कार्य धरातल पर प्रारंभ हो जाएगा।

एबी रोड से कनेक्टिविटी कार्य प्रगति पर

फोरलेन को एबी रोड से जोड़ने का कार्य जारी है, वहीं अब इसे मक्सी बायपास से जोड़ने की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। सिंहस्थ के दौरान इस मार्ग से उज्जैन आने वाले यातायात को मक्सी शहर के बाहरी क्षेत्र से ही डायवर्ट करने के उद्देश्य से मक्सी बायपास (देवास रोड छोर) तक फोरलेन को जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है। दूसरी ओर, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वर्तमान डिजाइन में मक्सी शहर का लगभग तीन किलोमीटर हिस्सा शामिल नहीं है, जिसे जोड़ने से मार्ग और अधिक सुगम हो जाएगा।