मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मदरसों को लेकर एक अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कुछ मदरसों से जुड़े केंद्रों में अवैध गतिविधियों के मामले उजागर हो रहे हैं। उनका यह बयान खंडवा जिले के एक मदरसे में दो दिन पहले 20 लाख रुपए के नकली नोट बरामद होने से संबंधित सवाल के जवाब में आया।
ये है पूरा मामला
दरअसल, खंडवा जिले के जुबेर और उसके एक साथी को मालेगांव पुलिस ने नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 10 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए। जांच के दौरान पता चला कि जुबेर खंडवा के पैठिया गांव स्थित एक मदरसे में रहता है। इसके बाद खंडवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदरसे पर छापा मारा, जहां एक बैग में बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले। बैग से 500-500 रुपए के जाली नोट बरामद हुए। अब तक पुलिस कुल 20 लाख रुपए के नकली नोट जब्त कर चुकी है।
सीएम से करेंगे आग्रह
मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब बाहरी लोग भी मदरसों में आकर काम करने लगे हैं, जिनकी गतिविधियाँ कई बार संदिग्ध पाई जाती हैं। कुछ मामलों में वे अवैध कार्यों में भी लिप्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ाने वाले सभी व्यक्तियों की पूरी जानकारी सरकार के पास होनी चाहिए और सरकार को इन संस्थानों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में संचालित हो रहे मदरसों को लेकर एक स्पष्ट नीति तैयार की जाए।
गौरतलब है कि सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय सिटी बस कार्यालय में शहरी विकास से संबंधित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, जहां इस विषय पर उन्होंने चर्चा की।










