18 महीने बाद मंगल का शुभ गोचर, बना शक्तिशाली केंद्र-त्रिकोण राजयोग, इन राशियों पर बरसेगा धन और मिलेगा सफलता का वरदान

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 31, 2025

वैदिक ज्योतिष में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है — यह ग्रह ऊर्जा, साहस, पराक्रम, युद्धकौशल और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मंगल व्यक्ति के भीतर जोश और लक्ष्य प्राप्ति की शक्ति का संचार करता है। यह ग्रह रक्त, भूमि, संपत्ति, और भाई-बंधुओं से जुड़े मामलों का कारक भी माना जाता है। मंगल एक राशि में लगभग 45 दिन तक रहते हैं और लगभग हर 17-18 महीने में अपनी स्वराशि यानी वृश्चिक में प्रवेश करते हैं। हाल ही में मंगल ने इसी स्वराशि में गोचर किया है, जिससे पंचमहापुरुष योगों में से एक रूचक राजयोग का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है। यह दोनों योग कुछ राशियों के जातकों के लिए अत्यंत शुभ परिणाम देने वाले साबित होंगे। आइए जानते हैं किन राशियों की किस्मत इस समय खुल सकती है।

सिंह राशि (Leo Zodiac) — करियर और सम्मान में बढ़ोतरी के योग


सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद सकारात्मक रहने वाला है। मंगल इस समय इस राशि के नवम भाव (भाग्य स्थान) के स्वामी होकर चतुर्थ भाव (केंद्र भाव) में गोचर कर रहे हैं। इस स्थिति में बना केंद्र त्रिकोण राजयोग जीवन में नई सफलता की राह खोलेगा। करियर में उन्नति, प्रमोशन और नए अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग नौकरी में हैं, उनके लिए यह समय अधिकारियों का सहयोग पाने और कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ाने का है। रूचक राजयोग के प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय लेने की क्षमता में निखार आएगा। व्यापारियों के लिए भी यह योग मुनाफे के नए रास्ते खोलेगा। आर्थिक दृष्टि से यह समय मजबूत रहेगा, धन आगमन के नए स्रोत खुलेंगे। वहीं, गुरु ग्रह की दृष्टि से भी मंगल लाभकारी साबित होंगे — जिससे इच्छाओं की पूर्ति और योजनाओं की सफलता संभव है। जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और स्थायी सुख की प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

कर्क राशि (Cancer Zodiac) — लाभ और खुशियों का समय

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल दशम भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में स्थित हैं, जिससे केंद्र-त्रिकोण राजयोग बन रहा है। यह संयोजन जीवन में कई शुभ अवसर लेकर आता है। कार्यक्षेत्र में तरक्की, मान-सम्मान और सरकारी कामों में सफलता के संकेत हैं। जो जातक सरकारी नौकरी या राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यापार में भी नई डील या बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं। संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। यह समय आर्थिक रूप से भी लाभदायक साबित होगा। किसी पुराने रुके हुए कार्य के पूरे होने और अटके हुए धन की वापसी की संभावना है। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

मेष राशि (Aries Zodiac) — आकस्मिक लाभ और तनाव से मुक्ति के संकेत

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर विशेष फलदायी रहेगा। इस समय मंगल अष्टम भाव में स्थित हैं और उनकी चौथी दृष्टि एकादश भाव (लाभ स्थान) पर पड़ रही है। जब अष्टम भाव और एकादश भाव का संबंध बनता है, तब व्यक्ति को अचानक धन लाभ के योग प्राप्त होते हैं। इस समय आपको किसी निवेश, बीमा, या पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के संकेत हैं। लंबे समय से अटका पैसा वापस मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में भी यह समय उत्तम रहेगा — विशेषकर मेडिकल, इंजीनियरिंग या रिसर्च से जुड़े छात्रों को विशेष सफलता मिलेगी। विदेश जाने या उच्च शिक्षा प्राप्त करने का भी अवसर मिल सकता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से राहत मिलेगी, पुराने तनाव और मानसिक बोझ से मुक्ति संभव है। इस अवधि में भगवान हनुमान की पूजा और मंगलवार का व्रत विशेष शुभ फल प्रदान करेगा। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और आत्मबल में वृद्धि होगी।