सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता के सूत्र में बंधेगा मध्यप्रदेश, ‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन, सीएम यादव ने दिखाई हरी झंडी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 31, 2025

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पूरे मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और संगठनों में एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय सुरक्षा की भावना को सशक्त करने हेतु एकता की शपथ भी दिलाई गई।

हर जिले में गूंजा एकता का संकल्प


प्रदेश के प्रत्येक जिले में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। शपथ के उपरांत स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। इसके साथ ही स्कूलों और पुलिस थानों में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, ‘एकता वृक्षारोपण अभियान’ तथा विभिन्न शुभारंभ समारोहों का आयोजन किया गया।

रन फॉर यूनिटी का आयोजन

राजधानी भोपाल में आज सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 2500 धावकों ने हिस्सा लिया, इसमें स्टूडेंट्स भी शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ. ने मोहन यादव शौर्य स्मारक से इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ शौर्य स्मारक से आरंभ होकर लाल परेड मैदान पर समाप्त हुई, जबकि इसका मार्ग व्यापमं चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, जेल मुख्यालय तिराहा और होम गार्ड टर्निंग जैसे प्रमुख स्थानों से होकर गुज़रा।

मंत्रालय में मुख्य कार्यक्रम

राजधानी स्थित मंत्रालय परिसर के वल्लभभाई पटेल पार्क में मुख्य शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और विभागाध्यक्षों को समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए थे।