जियो का धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को 18 महीने तक मिलेगा फ्री Google AI Pro एक्सेस, ऐसे उठाएं फायदा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 31, 2025

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है, और अब इस रेस में टेलीकॉम कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में एयरटेल ने अपने यूजर्स को Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन देकर बड़ा कदम उठाया था, और अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस दौड़ में गूगल (Google) के साथ हाथ मिलाते हुए एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि जियो ग्राहक अब 18 महीनों तक Google AI Pro का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रीमियम ऑफर की मार्केट वैल्यू करीब ₹35,100 आंकी गई है। यानी यूजर्स को डेढ़ साल तक गूगल की टॉप-लेवल AI सेवाओं का फायदा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगा।

Google AI Pro सब्सक्रिप्शन में क्या मिलेगा खास


जियो ने बताया कि इस ऑफर में सिर्फ AI चैटबॉट तक ही सीमित सुविधाएं नहीं हैं, बल्कि इसमें गूगल की कई उन्नत सेवाएं शामिल हैं। उपयोगकर्ताओं को 2TB क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा, जिससे वे बड़े-बड़े डेटा, डॉक्यूमेंट, फोटो और वीडियो सुरक्षित रख सकेंगे। इसके साथ ही Google का नया Notebook LM (AI आधारित नोटबुक टूल) और शक्तिशाली Gemini 2.5 Pro सब्सक्रिप्शन भी पैकेज में जोड़ा गया है।

इसके अलावा इसमें Google Veo 3.1 वीडियो जनरेशन मॉडल भी शामिल है, जो टेक्स्ट से रियलिस्टिक वीडियो बना सकता है। साथ ही, कंपनी ने नवीनतम Gemini Nano Banana मॉडल को भी इसमें जोड़ा है, जो मोबाइल डिवाइसेज़ पर रियल-टाइम AI असिस्टेंट फीचर को और भी स्मूथ बनाता है। ये सभी टूल्स आमतौर पर गूगल के प्रीमियम ग्राहकों को ही मिलते हैं, लेकिन अब जियो यूजर्स इन्हें फ्री में एक्सेस कर सकेंगे।

कौन-से यूजर्स उठा पाएंगे फायदा

शुरुआती चरण में यह ऑफर 18 से 25 साल की आयु वाले युवाओं के लिए जारी किया गया है। हालांकि, यह केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो जियो के अनलिमिटेड 5G प्लान का उपयोग कर रहे हैं। कंपनी ने बताया कि आने वाले महीनों में इस सुविधा को धीरे-धीरे सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि हर जियो यूजर Google AI Pro के इस मुफ्त सब्सक्रिप्शन का आनंद ले सके।

कैसे करें फ्री AI सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट

इस ऑफर को सक्रिय करने के लिए यूजर्स को MyJio App में जाना होगा। वहां “Google AI Pro Offer” के नाम से एक विशेष सेक्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद ऑन-स्क्रीन दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने पर ग्राहकों को पूरे 18 महीनों तक यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पूरी तरह मुफ्त मिलेगा।

भारत बना AI कंपनियों का हॉट मार्केट

भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की तेजी से बढ़ती संख्या और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के चलते अब यह देश AI कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार बनता जा रहा है। वैश्विक टेक दिग्गज जैसे Perplexity, OpenAI (ChatGPT) और Google अब भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर अपने प्रीमियम AI टूल्स मुफ्त या कम कीमत पर उपलब्ध करा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भारत अब न केवल डिजिटल यूजर्स का देश है, बल्कि AI इनोवेशन और प्रयोगों का भी केंद्र बनता जा रहा है।