सीएम मोहन यादव ने 52 लाख विद्यार्थियों को दी बड़ी सौगात, सिंगल क्लिक में छात्रों के खाते में ट्रांसफर किए 303 करोड़ रूपए

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 30, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्य के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 303 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में छात्रवृत्तियों का वितरण सत्र समाप्ति के बाद अप्रैल माह में किया जाता था, जबकि इस वर्ष अक्टूबर में ही राशि जारी कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को स्कूटी, ड्रेस और साइकिल जैसी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध करा रही है, ताकि किसी की पढ़ाई में बाधा न आए। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा—“मां लक्ष्मी की कृपा पाने से पहले मां सरस्वती को प्रसन्न करना जरूरी है। मन लगाकर पढ़ाई करें, सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है।”

विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है, ताकि वे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनने के साथ-साथ सफल उद्यमी भी बन सकें। उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र की सशक्त रक्षा के लिए राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेटियों को स्थानीय निकाय चुनावों में पहले से ही 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने 300 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में समान रूप से स्थानांतरित की है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और आवश्यक सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर को विद्यार्थियों के लिए “देव दीपावली से पहले की दिवाली” जैसा बताया और विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षा में यह निवेश प्रदेश के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव साबित होगा।

5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप भी किया वितरित

डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। प्रदेश में 369 सांदीपनि विद्यालयों और 55 प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही, कक्षा 6वीं और 9वीं के लगभग एक करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें दी गई हैं, जबकि बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पांच लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए हैं।