सीएम मोहन यादव ने जबलपुर में ली बैठक, नशे और अपराध पर नकेल कसने के दिए सख्त निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 27, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि संभाग में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए और बदमाशों को सूचीबद्ध कर उनकी सतत निगरानी रखी जाए। मादक पदार्थों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जबलपुर और नरसिंहपुर की तरह अन्य जिलों में भी सक्रिय अभियान चलाकर अपराध पर नियंत्रण किया जाए। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि अपने जिलों में पूर्ण नियंत्रण रखें ताकि सिवनी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोबारा न हों।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को जबलपुर में जिला, पुलिस प्रशासन और संभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को उपचार के लिए प्राथमिकता से सरकारी अस्पतालों में भेजा जाए, क्योंकि कुछ चालक मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर ले जाते हैं — इस पर सख्त निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनसहयोग के सकारात्मक उदाहरण स्थापित करें, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर कार्य करें तथा गांवों में रात्रि विश्राम करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हाईवे पर स्थित ढाबों में अवैध मदिरा बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थान पर अनुचित या असंयमित व्यवहार न हो।

कलेक्टरों को जनसुनवाई में स्वयं बैठने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई में स्वयं उपस्थित रहें और प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में कार्य योजनाएं विधानसभावार विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार बनाई जाएं और उनका समुचित दस्तावेजीकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने साहसिक एवं रोजगारमुखी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने पर जोर देते हुए कहा कि उद्योग-रोजगार वर्ष के दौरान औद्योगिक विकास को समग्र रूप से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर भारत की अभिन्न कड़ी है, इसलिए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए विकास के मुद्दों पर फोकस करें।

खेल और सृजनात्मक गतिविधियों से जुड़ेंगे युवा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विकासोन्मुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान में युवाओं को सक्रिय रूप से जोड़ा जाए और खेलकूद जैसी रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए।

गौवंश तस्करी और भू-माफियाओं के खिलाफ सरकार सख्त

मुख्यमंत्री ने भावांतर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर सतत निगरानी रखने के साथ प्रतिबंधित दवाओं और गौवंश तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति रखने वालों पर राजसात की कार्यवाही की जाए और भू-माफियाओं व जिला बदर व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही, समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए विकास समिति मॉडल अपनाने तथा उत्कृष्ट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।