मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज के अवसर पर प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए भेज दिए हैं। उन्होंने बहनों से कहा कि 1.26 करोड़ बहनों के भाई होने का गर्व मामूली नहीं है और उनका आशीर्वाद सदैव बना रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब से हर महीने लाड़ली बहनों को 1500 रुपए की राशि मिलेगी।
एमपी सरकार पर बढ़ जाएगा वित्तीय बोझ
जानकारी के अनुसार, लाड़ली बहनों को अब हर महीने 1500 रुपए देने से सरकार पर लगभग 318 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। पात्र बहनों के खातों में यह राशि नवंबर महीने से एक साथ ट्रांसफर की जाएगी।
सीएम ने बहनों की शक्ति को बताया परिवार की चट्टान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के सीएम हाउस से कहा कि बहनों को जगदंबा, लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे ही नहीं कहा जाता — जब परिवार पर संकट आता है तो वे चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर दिख रही संख्या वर्ष 2029 तक और बढ़ेगी। सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बहनों के लिए इस तरह की योजना आरंभ नहीं की, जो चिंता का विषय है। साथ ही उन्होंने उन लोगों की कड़ी आलोचना की जो इस सहायता को लेकर गलत तरह की बातें फैलाते हैं।