सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, एमपी के अन्य नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 22, 2025

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज 61वां जन्मदिन है। 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में जन्मे अमित शाह को उनके जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से बधाईयां मिल रही हैं, साथ ही मध्य प्रदेश के भाजपा नेता भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

सीएम ने दी बधाई

सबसे पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “राष्ट्र की सुरक्षा, सुशासन और लोककल्याण के प्रति आपका अटूट समर्पण प्रेरणादायक है।” साथ ही उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना भी की।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “कर्मठ, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व के धनी, देश के माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उन्होंने आगे लिखा, “राष्ट्र निर्माण, सुरक्षा और सुशासन के प्रति आपका समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं भगवान स्वामीनारायण से आपके उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और लंबे समय तक सेवा करने की क्षमता की कामना करता हूँ।”

हेमंत खंडेलवाल ने भी दी बधाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने एक्स (X) हैंडल पर लिखा, “कुशल संगठनकर्ता, श्रेष्ठ रणनीतिकार और भारत के सफल गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से आपके स्वास्थ्यपूर्ण, सफल और लंबी आयु की कामना करता हूँ।”