महिला वर्ल्ड कप का 20वां मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम को पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में आज का मुकाबला “करो या मरो” की स्थिति में बदल गया है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम, जिसकी कप्तान नैट साइवर ब्रंट हैं, इस वर्ल्ड कप में अब तक अपराजित रही है।
पुराने आंकड़े भारत के हक में
अगर इतिहास पर नजर डालें तो भारत के पास बढ़त है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2025 में चेस्टर-ली-स्ट्रीट में हुआ था, जहां भारतीय टीम ने 319 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 13 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इस मंच पर भी इंग्लैंड को मात दे पाती है और अपनी सेमीफाइनल उम्मीदों को जिंदा रखती है या नहीं।
इंदौर में जबरदस्त उत्साह, सभी टिकट बिके
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि इंदौर ने अब तक हुए सभी मैचों की बेहतरीन मेजबानी की है। भारतीय और विदेशी दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इंदौर के दर्शकों और मैदान की तारीफ की है। यही कारण है कि होलकर स्टेडियम को अब खिलाड़ियों का फेवरेट वेन्यू कहा जाने लगा है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए 27,000 सभी टिकट बिक चुके हैं। त्योहारी माहौल में क्रिकेट का रोमांच जोड़ते हुए शहरवासी इस मैच को लेकर गजब का उत्साह दिखा रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस का विशेष डायवर्शन प्लान
इंदौर पुलिस ने मैच के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना तैयार की है। ट्रैफिक प्लान दोपहर 1 बजे से मैच खत्म होने तक प्रभावी रहेगा।
• स्टेडियम के आसपास सिर्फ पासधारी वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
• सामान्य वाहनों के लिए जंजीरवाला चौराहा से आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
• लैंटर्न चौराहा से जंजीरवाला तक का मार्ग बंद रहेगा, केवल इमरजेंसी और पासधारी वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।
• रीगल चौराहा, मालवा मिल, गीताभवन, और हाईकोर्ट मार्ग पर भी डायवर्जन लागू रहेगा।
ट्रैफिक विभाग ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि स्टेडियम की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों से दूर रहें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
पुलिस ने मैच के दौरान पार्किंग व्यवस्था को लेकर विस्तृत प्लान जारी किया है —
• पासधारी वाहनों के लिए: यशवंत क्लब, अभय प्रशाल, आईटीसी परिसर, विवेकानंद स्कूल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स और आईडीए परिसर।
• सामान्य दर्शकों के लिए: बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएस कैंपस और पंचम की फेल मैदान — इन स्थानों पर ‘पहले आओ, पहले पार्क करो’ व्यवस्था रहेगी।
स्टेडियम के आसपास पार्किंग की जगह बहुत सीमित है, इसलिए पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सिटी बस या लोक परिवहन के साधनों का उपयोग करें।
दर्शकों के लिए प्रवेश और निर्देश
मैच का पहला गेंद दोपहर 3 बजे फेंका जाएगा, लेकिन दर्शकों को 12:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी गई है। प्रवेश केवल तीन गेटों से होगा उषा राजे गेट, सतीश मल्होत्रा गेट और एक अन्य निर्धारित प्रवेश द्वार से। त्योहारी सीजन और भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने लोगों से समय से पहले पहुंचने की अपील की है।
प्रतिबंधित वस्तुएं — सुरक्षा सर्वोपरि
स्टेडियम परिसर में निम्न वस्तुएं कड़ाई से प्रतिबंधित रहेंगी। इनमें रेडियो, कैमरा, लैपटॉप, हेलमेट, हैंडबैग, बोतल, सिगरेट, पटाखे, पॉवर बैंक, माचिस, शराब, सेल्फी स्टिक, धारदार वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ और नशीले पदार्थ। सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वारों पर सख्त जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सिटी बस से होगी सुविधा
दर्शकों की सुविधा के लिए सिटी बसें घंटाघर और हाईकोर्ट चौराहा के आसपास यात्रियों को उतारेंगी। वहां से दर्शक पैदल स्टेडियम की ओर जा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने अनुरोध किया है कि लोग व्यक्तिगत वाहनों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें, ताकि भीड़भाड़ और जाम से बचा जा सके।
नजरे होंगी हरमनप्रीत एंड कंपनी पर
पूरा देश आज की शाम भारतीय टीम से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठा है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसे खिलाड़ी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत को जीत दिलाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। इंदौर के दर्शकों की जोरदार मौजूदगी टीम इंडिया के लिए एक अतिरिक्त ऊर्जा का काम करेगी।