पुलिस कमिश्नर ने घोषणा की है कि 15 से 21 अक्टूबर तक दोपहर 12 से रात 12 बजे तक राजबाड़ा क्षेत्र में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो और सिटी बसों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुष्य नक्षत्र पर इंदौर के राजवाड़ा और आसपास के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सोमवार को बाजारों में खचाखच भीड़ के चलते जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। इसे देखते हुए मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ मैदान संभाल लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर उतर आए और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। नतीजतन मंगलवार को भीड़ तो रही, लेकिन बड़े ट्रैफिक जाम की नौबत नहीं आई। पुलिस ने घोषणा की है कि 15 से 21 अक्टूबर तक दोपहर 12 से रात 12 बजे तक राजबाड़ा क्षेत्र में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो और सिटी बसों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस ने बदली रणनीति, भीड़ को संभालने के लिए नए इंतजाम
सोमवार के अनुभव से सबक लेते हुए मंगलवार सुबह से ही पुलिस ने बाजार और प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया। रीगल तिराहा से बड़े वाहनों को राजबाड़ा की ओर जाने से रोक दिया गया और उन्हें ग्वालटोली की ओर डायवर्ट किया गया। वहीं, फ्रूट मार्केट के पास भी बैरिकेड्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया। खरीदारी के शुभ योग के कारण बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही बाजार में पहुंचने लगे थे, जिससे राजबाड़ा चौक पूरी तरह खचाखच भर गया।
नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, राजबाड़ा बनेगा नो व्हीकल जोन
पुलिस ने भीड़ को देखते हुए बुधवार से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। अब बड़े वाहनों का प्रवेश इस इलाके में पूरी तरह बंद रहेगा। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह ने बताया कि यदि भीड़ और बढ़ती है, तो राजबाड़ा को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यथासंभव पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बाजार आएं, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्शन
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आस-पास के मार्गों पर भी ट्रैफिक डायवर्शन लागू किया है।
• नगर निगम की ओर से आने वाले वाहन एमजी रोड होते हुए फ्रूट मार्केट या कृष्णापुरा छत्री स्थित न्यू पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
• संजय सेतु की दिशा से आने वाले वाहन सीधे नंदलालपुरा पार्किंग की ओर भेजे जाएंगे।
• मच्छी बाजार की ओर से आने वाले वाहन यशवंत रोड, नृसिंह बाजार चौक, मल्हारगंज थाना, सुभाष चौक पानी की टंकी मार्ग से होकर सुभाष चौक पार्किंग तक जाएंगे।
• गंगवाल बस स्टैंड और बड़ा गणपति क्षेत्र से आने वाले वाहनों को भी सुभाष चौक पार्किंग की ओर डायवर्ट किया गया है।
वरिष्ठ अफसरों ने खुद किया पैदल निरीक्षण
ट्रैफिक व्यवस्था की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजेश सिंह और डीसीपी राजेश व्यास ने मंगलवार शाम संजय सेतु से लेकर राजबाड़ा और जवाहर मार्ग तक पैदल मार्च किया। इससे पहले दिन में डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मल्हारगंज, छिपा बाखल, गोराकुंड, सुभाष चौक, यशवंत रोड, मच्छी बाजार जैसे इलाकों में भारी वाहनों को रोकने के लिए पुलिस बल और बैरिकेड्स लगाए गए। सोमवार की तुलना में मंगलवार को ट्रैफिक में काफी सुधार देखने को मिला और लोगों ने राहत की सांस ली।