दीपावली के नजदीक आते ही त्योहार का उत्साह यात्रियों के लिए महंगा साबित हो रहा है। अन्य शहरों में नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोग अपने परिवार के साथ इंदौर लौटने के लिए जब फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं, तो उन्हें असामान्य रूप से अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। पिछले चार दिनों में हवाई किराए में ढाई गुना तक वृद्धि दर्ज की गई है।
बड़े शहरों से इंदौर आने वाले यात्री प्रभावित
बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों से इंदौर आने वाले लोगों को अब पहले से कहीं अधिक खर्च करना पड़ रहा है। सामान्य दिनों में चार से छह हजार रुपये वाला किराया, अब त्योहार के मौसम में 12 से 15 हजार रुपये तक पहुँच गया है। उदाहरण के तौर पर बेंगलुरु से इंदौर आने का किराया लगभग 14 हजार रुपये तक पहुँच चुका है, जबकि इंदौर से बेंगलुरु जाने का किराया केवल 5500 रुपये है।
अन्य शहरों से किराया और अधिक महंगा
इसी तरह, पुणे से आने वाले यात्रियों को 13 से 14 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि जाने का किराया मात्र 5300 रुपये है। हैदराबाद से आने वाले यात्रियों को 11 हजार रुपये से अधिक देना पड़ रहा है, और चेन्नई से आने वाले यात्रियों को 13 से 15 हजार रुपये तक की राशि चुकानी पड़ रही है। इस बढ़ोतरी ने त्योहार का उत्साह भी यात्रियों के लिए थोड़ी चिंता का विषय बना दिया है।
ट्रेन और बस में भी खर्च बढ़ा
जहां फ्लाइट में किराया अचानक बढ़ा है, वहीं ट्रेन और बस यात्री भी इससे अछूते नहीं हैं। ट्रेनों में वेटिंग लंबी होने के कारण और बसों में किराया डेढ़ से दो हजार रुपये तक बढ़ गया है। यात्रियों का कहना है कि अब हवाई यात्रा भी उनके लिए महंगी साबित हो रही है।
ट्रैवल एजेंट और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि दीपावली के कारण इंदौर आने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है, इसलिए एयरलाइंस किराया बढ़ा रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डीजीसीए को किरायों पर नजर रखने और नियंत्रण के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
यात्री चाहते हैं किराया नियंत्रण
यात्रियों का कहना है कि त्योहारी मौसम में सरकार को हवाई किराया और बस टिकटों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने चाहिए। ताकि घर लौटने की खुशियाँ और त्योहार का उत्साह उनकी जेब पर भारी न पड़े। 16 से 18 अक्टूबर के बीच फ्लाइट टिकटों में सबसे अधिक उछाल देखा जा रहा है, जिससे आम लोगों के लिए दीपावली की तैयारी और यात्रा महंगी हो गई है।