लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, सीएम मोहन यादव 29वीं किस्त करेंगे जारी, जानिए आज खातों में कितनी आएगी राशि

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 12, 2025
Ladli Behna Yojana

मध्यप्रदेश की लाखों लाडली बहनों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 12 अक्टूबर को लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। इस बार 1.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएम यह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजेंगे। इस मौके को सरकार ने महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव बताया है।

श्योपुर से होगी बड़ी शुरुआत, कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण


मुख्यमंत्री यादव इस विशेष अवसर पर श्योपुर जिले के हजारेश्वर महादेव मेला मैदान से योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे न केवल लाडली बहनों को आर्थिक संबल देंगे, बल्कि जिले को विकास के नए प्रोजेक्ट्स की सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री यहां 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 460.40 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यानी महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ बुनियादी ढांचे और क्षेत्रीय विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाया जाएगा।

क्या है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना?

इस योजना की नींव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रखी थी, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया। इस पहल ने लाखों परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने में बड़ी भूमिका निभाई है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया है।

लाडली बहना योजना 3.0: रजिस्ट्रेशन पर अभी कोई नई अपडेट नहीं

योजना की पिछली किस्तों के बाद से ही महिलाएं Ladli Behna Yojana 3.0 के नए रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतज़ार कर रही हैं। हालांकि, 2023 के बाद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद है और अब तक सरकार की ओर से इसे दोबारा शुरू करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार आगामी महीनों में नई पात्र महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन खोल सकती है, लेकिन फिलहाल कोई स्पष्ट तिथि तय नहीं की गई है।

ऐसे करें अपनी किस्त का स्टेटस चेक

अगर किसी लाडली बहन को अब तक किस्त आने का SMS या बैंक नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। लाभार्थी अपने भुगतान की स्थिति योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकती हैं। पोर्टल पर अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद, खाते में आई राशि और किस्त की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

दिवाली से पहले बहनों को बड़ा उपहार

दिवाली से ठीक पहले प्रदेश सरकार की ओर से यह “सुखद सौगात” महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है। राज्यभर में आज अलग-अलग स्थानों पर लाडली बहना योजना के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह योजना केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।