आईआईएम इंदौर ने मनाया अपना 29वाँ स्थापना दिवस

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 3, 2025

भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) ने आज अपना 29वाँ स्थापना दिवस मनाया, जो उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक प्रभाव की निरंतर यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस अवसर पर संस्थान के संकाय, कर्मचारी, विद्यार्थी और प्रबंधन समुदाय के सदस्य एकत्रित हुए और सामूहिक उद्देश्य तथा संस्थागत गौरव का उत्सव मनाया गया।


अपने स्थापना दिवस संबोधन में निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने संस्थान की प्रगति और इसके बढ़ते वैश्विक कद पर प्रकाश डाला। उन्होंने शाश्वत दर्शन का स्मरण कराते हुए कहा कि सच्ची महानता क्षणिक प्रशंसा में नहीं, बल्कि सतत प्रगति और उद्देश्यपूर्ण प्रभाव में निहित होती है। प्रो. राय ने कहा: “आईआईएम इंदौर में हमारी यात्रा मन, देह और आध्यात्म के समन्वय से संचालित है। मन नवाचार और जिज्ञासा को प्रेरित करता है, शरीर विचारों को क्रियान्वित करता है, और आध्यात्म से पूर्ण हमारी आत्मा हमें मूल्यों व उद्देश्य के प्रति समर्पित रखती है। ये सभी हमें केवल सफलता नहीं, बल्कि सार्थकता की ओर ले जाते हैं।”

प्रो. राय ने यह भी रेखांकित किया कि आने वाले महीनों में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों के साथ संस्थान अपनी वैश्विक स्थिति को और भी मजबूत करेगा। उन्होंने संस्थान की हालिया उपलब्धियाँ गर्व से साझा कीं, जिनमें प्रमुख हैं:

* फाइनेंशियल टाइम्स ग्लोबल एमबीए रैंकिंग्स 2025 में 69वाँ स्थान।
* क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग्स 2025 में विश्व स्तर पर भारतीय बी-स्कूल में चौथा स्थान।
* लिंक्डइन एमबीए सूची में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 40 में स्थान।

कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण संकाय और कर्मचारियों का सम्मान रहा। वर्ष 2025 का बेस्ट टीचर अवार्ड प्रो. प्रशांत सलवान को उनकी उत्कृष्ट शिक्षण प्रतिबद्धता और विद्यार्थियों को प्रेरित करने की क्षमता हेतु प्रदान किया गया। बेस्ट केस अवार्ड प्रो. गणेश निदुगला को उनके केस – ‘Indian Rupee Crisis of 2013’ के लिए मिला। कक्षा में नवोन्मेषी शिक्षण तरीकों के लिए बेस्ट टीचिंग इनोवेशन अवार्ड प्रो. संजीव त्रिपाठी को प्रदान किया गया।

डिग्री-प्रदान कार्यक्रमों में विद्यार्थियों से प्राप्त प्रतिपुष्टि के आधार पर शीर्ष पांच में स्थान प्राप्त करने वाले संकाय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया:

* प्रो. मनोज मोतियानी
* प्रो. भाविन जे. शाह
* प्रो. हर्षल लोवलेकर
* प्रो. श्रीहरी एस. सोहानी
* प्रो. जतिन पांडे
* प्रो. सौम्य रंजन दाश

संस्थान ने अपने समर्पित कर्मचारियों के योगदान को भी मान्यता दी और बेस्ट एम्प्लॉयी अवार्ड्स इस वर्ष निम्नलिखित कर्मचारियों को प्रदान किए गए:

* कमलेश भाटिया
* अनुराग कुमार राय
* श्याम राव
* सतेन्द्र सिंह रावत