इंदौर दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक अनोखे नवाचार की सराहना की, जिसके तहत गोबर से स्वदेशी दीयों का निर्माण किया जा रहा है। यह देख कर सीएम यादव भो चौंक गए। राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस पर नेहरू पार्क में आयोजित प्रदर्शनी में उन्होंने दीये बनाने वाली मशीन को करीब से देखा और इस पहल की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा में इंदौर प्रशासन के इस प्रयास की विशेष प्रशंसा की।
हातोद गौशाला में लगी दो नई मशीनें
इस परियोजना के अंतर्गत नगर निगम की हातोद स्थित गौशाला में दो मशीनें स्थापित की गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, लाखों दीयों का समय पर उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही और मशीनें भी लगाई जाएंगी। इस पहल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के स्वदेशी अभियान को और बल मिलेगा।
कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल
यह नवाचार कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत ‘स्वदेशी से खुशहाली’ अभियान को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। इसका मुख्य लक्ष्य दीपावली और अन्य त्योहारों के लिए पवित्र गाय के गोबर से दीयों का निर्माण करना है।
बाजार में भी उपलब्ध कराए जाएंगे स्वदेशी दीये
इन दीयों को विशेष आकर्षक पैकेजिंग के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर शिवम वर्मा स्वयं इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को इस कार्य में सक्रिय रूप से शामिल किया है। साथ ही, पशुपालन विभाग, नगर निगम और जिला पूर्ति नियंत्रक को प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं।