अगले 12 घंटों में इन 17 राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 30, 2025

देश में अब धीरे-धीरे मानसून अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन जाते-जाते यह कई इलाकों में जमकर बरसने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले पांच दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएँ चल सकती हैं और बिजली गिरने की भी आशंका है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

अंडमान-निकोबार और उत्तर-पूर्वी राज्यों में झमाझम


आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है, जिससे लोगों को समुद्र तट और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसी तरह नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिज़ाज इसी तरह बना रहेगा।

राजस्थान में तूफानी बारिश का अंदेशा

राजस्थान के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। पाली, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जैसे जिलों में तूफानी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक राज्यभर में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में साफ आसमान

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल बारिश से राहत रहेगी। आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ और सुहावना रहने वाला है। केवल कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, लेकिन बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक यहां धूप और हल्की ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा।

मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर

मध्यप्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक का येलो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में लगातार बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का भी खतरा है। विभाग ने लोगों को खेतों और खुले इलाकों में काम करने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।

यूपी में भी बरसेंगे बादल

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में इस समय अच्छी बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गाजीपुर, मऊ, आज़मगढ़, बस्ती, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, संत रविदास नगर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और जौनपुर जैसे जिलों में 1 और 2 अक्टूबर को तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं और आंधी की भी संभावना जताई गई है।

बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में आज यानी 30 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। लेकिन, 1 अक्टूबर से मौसम करवट लेगा और कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। 1 अक्टूबर को आधे जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 3 और 4 अक्टूबर को बिहार के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर झारखंड में भी अगले चार दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां भी मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए लोगों को बिजली गिरने से बचाव की हिदायत दी है।