माचलपुर जो कि राजगढ़ जिले का एक गांव है यहां पर शिक्षक दिवस के 1 दिन पहले एक अजीब मामला हुआ यहां के सरकारी स्कूल में जब लड़कियां बगैर यूनिफॉर्म के पहुंची तो प्राचार्य ने इस पर आपत्ति लेते हुए छात्राओं से कहा कि वे यूनिफॉर्म पहन कर क्यों नहीं आई इस पर छात्राओं ने कहा कि यूनिफॉर्म गिली थी इसलिए वे दूसरी ड्रेस में आ गई ।
ALSO READ: किसानों की महापंचायत में टिकैत की हुंकार, सरकार को बनाया निशाना
इस पर प्राचार्य भड़क गए और उन्होंने कहा कल से बिना कपड़ों के ही आ जाना लड़कों को तुम ही बिगाड़ रही हो प्राचार्य की इस टिप्पणी के बाद छात्राओं ने विरोध व्यक्त किया और घर पर जाकर यह बात बताई इसके बाद छात्राओं ने प्राचार्य के विरोध में एक रैली निकाली और घरवालों ने भी आकर विरोध किया सभी थाने पर पहुंचे और वहां पर प्राचार्य के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई इधर प्राचार्य को जब पूरी मामला पता चला तो वह फरार हो गया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया इधर शिक्षा विभाग में भी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है कुल मिलाकर माचलपुर में यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है ।