MP Weather Alert: इन 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 3 दिनों तक नहीं थमेगा पानी

Ayushi
Published on:
heavy rain

मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दरअसल, मानसून सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि लो प्रेशर का एरिया बनने से प्रदेश में आने वाले 3 दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में 1 जून से लेकर सितंबर के महीने तक सामान्य से 8% कम बारिश हुई है। 5 संभागों के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ख़बरों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में नौगांव में 54.8 मिमी, टीकमगढ़ में 54 मिमी, रायसेन में 38 मिमी, बैतूल में 30.4 मिमी, पचमढ़ी में 29 मिमी, खण्डवा में 15 मिमी, भोपाल सिटी में 11.2 मिमी, खरगोन में 10.6 मिमी, गुना में 9.5 मिमी, मलाजखंड में 6.9 मिमी, भोपाल में 6.0 मिमी, शाजापुर में 3.0 मिमी, मंडला में 2.0 मिमी, होशंगाबाद में 1.0 मिमी, ग्वालियर में 0.6 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। दूसरी ओर मानसून ट्रफ सतना से होकर गुजर रही है। इन दोनों वजहों से प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है या बौछारें पड़ रही हैं। लो प्रेशर एरिया बनने से तीन दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

आगे मौसम विभाग का कहना है कि कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने का असर मध्य प्रदेश में दिखाई देगा। 5 संभागों के जिलों में येलो अलर्ट किया जारी है। सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर,उज्जैन ग्वालियर,चंबल संभाग के जिलों में तेज बारिश का होने की संभावना है। तो वहीं, टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट विदिशा जिलो में भारी वर्षा की संभावना है।

इन जिलों में सामान्य से कम बारिश

जानकारी के मुताबिक, अनूपपुर में 6 फीसदी, बालाघाट में 42 फीसदी, छतरपुर में 30 फीसदी, छिंदवाड़ा में 17 फीसदी, दमोह में 48, डिंडोरी में 18 फीसदी, जबलपुर में 46 फीसदी, कटनी में 38 फीसदी, नरसिंहपुर में 19 फीसदी, पन्ना में 41 फीसदी, सागर में 21 फीसदी, सतना में 17 फीसदी, सिवनी में 34 फीसदी, शहडोल में 2 फीसदी, टीकमगढ़ में 12 फीसदी, बड़वानी में 23 फीसदी, बुरहानपुर में 18 फीसदी, भोपाल में 5 फीसदी, अलीराजपुर में 15 फीसदी, दतिया में 14 फीसदी, धार में 36 फीसदी, देवास में 8 फीसदी, ग्वालियर में 6 फीसदी, हरदा में 24 फीसदी, होशंगाबाद में 25 फीसदी, इंदौर में 24 फीसदी, झाबुआ में 13फीसदी, खरगोन में 36 फीसदी, खण्डवा में 9 फीसदी, मुरैना में 13 फीसदी, रतलाम में 2 फीसदी, सीहोर में 19 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई।