मॉरीशस के PM पहुंचे अयोध्या, पत्नी संग किए राम लला के दर्शन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 12, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पारंपरिक रेड कार्पेट समारोह के तहत किया गया।


मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे रामलला के दरबार पहुंचे। उन्होंने पत्नी के साथ रामलला की आरती की और दर्शन-पूजन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री करीब 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे, इसके बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, जहां सीएम योगी ने उन्हें विदा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री अयोध्या धाम लौटकर हरि गोपाल धाम में जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अयोध्या आकर रामलला का पूजन किया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने उनके आगमन और कार्यक्रम की जानकारी पहले ही जारी कर दी थी।

भारत और मॉरीशस के संबंध हमेशा से सौहार्दपूर्ण रहे हैं। राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा विशेष महत्व रखता है। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क स्थिति में हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे।