अक्सर लोग घर को अट्रैक्टिव और खूबसूरत दिखने के लिए कई डेकोरेटिव आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं। घर में सजावट के लिए नकली फूलों और कई प्रकार के सजावटी सामान को घर में सजाते हैं। घर में आर्टिफिशियल या नकली फूल या फिर शो पीस या फिर पेंटिंग्स घर में लगाते हैं तो इन डेकोरेशन आइटम से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है।
इसलिए वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में नकली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन सब से घर में सभी कार्यों में ठहराव आता है और वातावरण उदासी जैसा बन जाता है इसलिए इन चीजों को घर में ना लगाए।
नकली आइटम्स का इस्तेमाल न करें
घर में ताजा और रियल फूल लगाए इससे घर में और आपकी लाइफ में एनर्जी बनी रहती है और माहौल खुशी का रहता है। वहीं अगर आप नकली फूलों का इस्तेमाल घर में लगाने के लिए करते तो इससे घर में नेगेटिव ऊर्जा आती है और साथ ही यह समय के साथ खराब होने लगता जिस घर का वातावरण बिगड़ने लगता है।
पॉजिटिव एनर्जी को करता है खत्म
वास्तु के मुताबिक अगर आप घर में नकली फूल लगाते हैं तो इससे घर की एनर्जी डेड हो जाती है। जिसकी वजह से पॉजिटिविटी धीरे-धीरे घर से खत्म होने लगती है और नेगेटिविटी धीरे-धीरे घर में आने लगती है। इसलिए घर में नकली फुल बिल्कुल ना लगाएं।
धूल और गंदगी से करती है घर में नेगेटिविटी प्रवेश
अगर आप नकली फूलों को घर में लगाते हैं और डेकोरेटिव आइटम घर में लगाते हैं, तो इससे वह धीरे-धीरे धूल में गंदे हो जाते हैं। धूल से खराब हो जाते हैं जिसकी वजह से घर में नेगेटिविटी आती है मेंटल स्ट्रेस और चिड़चिड़ापन लगातार बढ़ते रहता है। जिसकी वजह से घर में माहौल खराब होता है।
रिश्तो में आती है खटास
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप घर में असली पौधे लगाते हैं तो इससे आपके रिश्तों में मिठास आती है। वहीं अगर आप नकली फूल लगते हैं तो घर में इसका असर उल्टा पड़ता है। रिश्तो में खटास आई है और वातावरण खराब होने लगता है। परिवार के रिश्ते में अनबन होने लगती है।
इससे बचाव का उपाय
अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आपके घर में सजावटी नकली फूलों की जगह में असली और ताजे फूलों को लगाना चाहिए। इससे आपके घर में अच्छा माहौल बना रहेगा और पॉजिटिविटी आपके घर में रहेगी।