मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की कार्यकारिणी छह साल बाद पूरी तरह से बदलने जा रही है, जिसमें इस बार सभी पद नए चेहरों के लिए आरक्षित होंगे। पहली बार एमपीसीए अध्यक्ष पद पर महाआर्यमन सिंधिया सबसे कम उम्र में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। 29 साल के महाआर्यमन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, और इस पद पर उन्हें किसी अन्य सदस्य ने चुनौती नहीं दी। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं जो की सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में एमपीसीए की कमान संभालेंगे और 2022 से ग्वालियर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
2 सितंबर को एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। महाआर्यमन सिंधिया के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए विनीत सेठिया, सचिव के रूप में सुधीर असनानी और कोषाध्यक्ष पद के लिए संजय दुआ लगभग पक्के हैं। कार्यकारिणी सदस्यों में राजीव रिसोडकर, प्रसुन कनमड़ीकरण, विजेस राणा और संध्या अग्रवाल के नाम तय हो चुके हैं। कोषाध्यक्ष संजय दुआ के पिता नरेंद्र दुआ और भाई भी एमपीसीए सदस्य हैं, जबकि उपाध्यक्ष विनीत सेठिया के पिता महेंद्र सेठिया पूर्व में एमपीसीए सदस्य रह चुके हैं।
नई टीम के कार्यभार संभालते ही मिलेगा बड़ा क्रिकेट आयोजन
एमपीसीए की नई कार्यकारिणी के गठन के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप के छह से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल में स्टेडियम को आईपीएल मैचों की मेजबानी मिली थी, हालांकि उस समय टिकट वितरण और प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम अधिकारियों से टकराव भी सामने आया था। अब नई कार्यकारिणी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का सफल आयोजन करना एक बड़ी परीक्षा साबित होगा।