हाल ही में कुछ दिनों से मानसून बहुत ही सुस्त चल रहा था। प्रदेश भर में बारिश बहुत कम हो रही थी हल्की-फुल्की बूंदाबांदी चल रही थी। लेकिन अब फिर एक बार मानसून ने अपना रूप धारण कर लिया है। मानसून फिर जागृत हो चुका है। जिसका मौसम विभाग की तरफ से पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया गया है कि आने वाले कुछ दिन तेज बारिश होगी। आइए आज मौसम का हाल कैसा रहेगा और मौसम की परिस्थितियों में कितना बदलाव हुआ है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
पिछले कई दिनों से मौसम बहुत सुस्त चल रहा था लेकिन अब फिर एक बार मौसम ने करवट बदल ली है। बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल के चलते इसका असर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और तराई इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से सहारनपुर और मेरठ के साथ एनसीआर समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं इसके साथ बहराइच और लखीमपुर खीरी के तराई इलाकों में 11 जिलों में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार के दिन मौसम में सक्रियता आएगी ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
बारिश का दौर फिर से शुरू हो चुका है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और चक्रवर्ती परिसंचरण के चलते यूपी के कई इलाकों में शनिवार से लेकर सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में कई इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। 30 अगस्त यानी कि आज से दक्षिणी जिलों में फिर एक बार तेज बारिश होगी। मौसम विभाग की तरफ से ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
लोगों का हुआ गर्मी और उमस से बुरा हाल
पिछले कई हफ्ते में पूरे प्रदेश भर में बारिश न होने की वजह से गर्मी और उमस देखने को मिली है। धूप के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से लोगों का गर्मी और उमस से हाल बेहाल रहा है। मौसम विभाग की माने तो इस हफ्ते तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।