खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की तैयारी तेज, भीड़ पर कंट्रोल के लिए ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, जानें पूरा प्लान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 26, 2025

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक होने वाले गणेशोत्सव के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतज़ाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए मंदिर तक आने-जाने के रूट निर्धारित किए गए हैं और पार्किंग की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं।


गलत पार्किंग पर सख्ती

मंदिर के आसपास विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क या गलियों में अवैध रूप से खड़े वाहन वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर वाहन जब्त भी किए जा सकते हैं।

भारी वाहन प्रतिबंधित

  • दिन के समय इस मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी।
  • रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक: इस रूट पर भारी ट्रक और लोडिंग वाहन ही स्टार चौराहा से खजराना चौराहा और पटेल नगर से खजराना की ओर जा सकेंगे।

27 अगस्त से 6 सितंबर, ट्रैफिक का प्लान

  • मंदिर से लौटने वाले वाहन: कालका माता मंदिर गेट से बाएँ मुड़कर, गणेश मंदिर तिराहा होते हुए खजराना चौराहा तक जाएँगे।
  • इस मार्ग पर रोक: बंगाली से सिद्धिविनायक हॉस्पिटल तक किसी भी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • मंदिर की ओर जाने वाले वाहन: चौकी के पास मुख्य द्वार से निकलकर, सिद्धिविनायक हॉस्पिटल से बाएँ मुड़ते हुए गणेशपुरी, गोयल विहार और रेनबसेरा-टी मार्ग से मंदिर पार्किंग तक जाएंगे।
  • खजराना चौराहा की ओर जाने वाले वाहन: जमजम तिराहा होते हुए गोया रोड का रास्ता अपनाएंगे।
  • खजराना गांव जाने वाले वाहन: खजराना चौराहा से होकर गोया रोड मार्ग का उपयोग करेंगे।