इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की तैयारियां तेज, सवा लाख लड्डुओं और मोदकों का लगेगा भोग

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 25, 2025

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। दस दिवसीय उत्सव का आगाज़ इस सप्ताह से होगा। पहले दिन खजराना गणेश को सवा लाख लड्डू और मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा। इसके लिए मंदिर परिसर में कारीगरों ने लड्डू निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर में आकर्षक फूल बंगले की सजावट होगी और भक्तों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था की जाएगी।


इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेशोत्सव की तैयारियां तेज, सवा लाख लड्डुओं और मोदकों का लगेगा भोग

दस दिवसीय उत्सव के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। खजराना गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग का सौंदर्यीकरण और मरम्मत नगर निगम द्वारा कर दी गई है। गणपति बप्पा की प्रतिमा के लिए चांदी का मुकुट तैयार किया गया है, जबकि शीघ्र ही स्वर्ण मुकुट भी निर्मित किया जाएगा। हाल ही में गर्भगृह की चांदी जड़ी दीवारों का भी पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य किया गया है।

शहर में बन रहे भव्य गणेश पंडाल

शहर में गणेशोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कई स्थानों पर गणेश पंडालों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पश्चिम क्षेत्र के वैशाली नगर में दस दिनों तक विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं, नंदानगर में प्रतिदिन प्रसाद वितरण और महाआरती की जाएगी। यहां स्थापित की जा रही गणेश प्रतिमाओं के निर्माण के लिए कलाकार विशेष रूप से बंगाल से आमंत्रित किए गए हैं।

पालदा क्षेत्र में भी भव्य ढंग से गणेशोत्सव मनाया जाएगा। शहर के 100 से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। वहीं, मिल के श्रमिकों ने झांकियों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे शहर में इन झांकियों का आयोजन किया जाएगा।