फॉरेस्ट मड हिल रन 7.0 – एडवेंचरस फन रन का रोमांच 7 सितम्बर को

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 23, 2025

फिटनेस और एडवेंचर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित “फॉरेस्ट मड हिल रन 7.0” का आयोजन इस वर्ष रविवार, 7 सितम्बर 2025 को सुबह 7:00 बजे किया जा रहा है। नंदी हिल रिज़ॉर्ट, अमन, चमन टेकरी, छोटा बेटमा में होने वाला यह आयोजन रोमांच, फिटनेस और मस्ती का अनोखा संगम पेश करेगा।


सुश्री आरती माहेश्वरी ने बताया कि इस रन का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है। यह इवेंट हर वर्ष लोगों को प्रकृति के बीच एडवेंचर और फिटनेस का नया अनुभव प्रदान करता है।

10 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और लंच उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन के साथ ग्रुप और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है।

सुश्री आरती माहेश्वरी ने आगे कहा, “फॉरेस्ट मड हिल रन केवल स्पोर्ट्स इवेंट नहीं है, बल्कि यह प्रकृति की गोद में दोस्ती, फिटनेस और एडवेंचर का आनंद लेने का सुनहरा अवसर है। परिवार, मित्र और फिटनेस उत्साहित सभी लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए।”

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 9039982558, 9977734446