लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को मिलेगी राहत, क्या दिवाली बाद शुरू होगा नया रजिस्ट्रेशन! सीएम ने दिए संकेत

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 22, 2025
LADLI BEHNA YOJANA

Ladli Behna Yojana New Registration : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नई लाड़ली बहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक बयान के बाद माना जा रहा है कि दिवाली के बाद एक बार फिर से नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है।


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी करने के बाद अब उन महिलाओं को भी योजना में शामिल करने के संकेत दिए हैं, जिन्हें अब तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

दरअसल भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यदि कोई बहन अब तक योजना से वंचित रह गई है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। हो सकता है कि दिवाली के बाद उन्हें भी इसका लाभ मिले। सीएम ने घोषणा की है कि भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए मासिक उपलब्ध कराए जाएंगे।

कब हुई योजना की शुरुआत

बता दे कि लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना में से एक है। मई 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए प्रति महीने का प्रावधान था।

हालांकि रक्षाबंधन 2023 से इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। मोहन सरकार द्वारा अब इसे बढ़ाकर 1500 रूपए करने का ऐलान किया गया है। दीपावली के बाद के भाई दूज से इस राशि में बढ़ोतरी हो सकती है।

कौन उठा सकेगा लाभ

बता दे कि 1 जनवरी 1963 से 1 जनवरी 2000 के बीच जन्मी सभी विवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है। जिन महिलाओं एवं उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा इनकम टैक्स भरा जाता है, अथवा जॉइंट परिवार में 5 एकड़ से अधिक भूमि रखने वाले को इसका लाभ नहीं मिलेगा।