इंदौर में गुरुवार सुबह से लगातार रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए धूप भी झलकती रही, लेकिन बारिश का सिलसिला थमता नहीं दिखा। अगस्त के तीसरे सप्ताह से शहर में लगातार वर्षा हो रही है, जिससे इस महीने का अधिकांश बारिश का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है। लगातार बरसात ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है। अभी अगस्त के 10 दिन शेष हैं और अनुमान है कि महीने के अंतिम सप्ताह में होने वाली अच्छी बारिश से इंदौर में औसत वर्षा का आंकड़ा पूरी तरह पूरा हो जाएगा।
मानसून का सबसे सक्रिय समय, अगस्त-सितंबर
इंदौर में वर्षा के दृष्टिकोण से अगस्त और सितंबर को सबसे निर्णायक महीने माना जाता है। पूरे मानसून की लगभग आधी बारिश इन्हीं दिनों में होती है, यही कारण है कि मौसम का कोटा पूरा करने में इन महीनों की अहम भूमिका रहती है।
बंगाल की खाड़ी से आ रहा सक्रिय सिस्टम
मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ नया सिस्टम अब मध्य प्रदेश में सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से 22 अगस्त से इंदौर में तेज और प्रभावी बारिश होने की संभावना है।