भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए देश के करीब 15 राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। चेतावनी में कहा गया है कि कई जगहों पर हल्की से लेकर भारी वर्षा हो सकती है। सबसे ज्यादा असर दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और पूर्वोत्तर भारत में दिख सकता है, जहां कहीं-कहीं तेज बारिश की स्थिति बनेगी। विभाग ने लोगों को मौसम के बदलते मिज़ाज को देखते हुए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
दिल्ली-एनसीआर में बदल रहा मौसम
पिछले 24 घंटों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली है। हालांकि, बारिश की मात्रा ज्यादा नहीं रही, लेकिन बादलों की मौजूदगी और उमस भरे मौसम ने लोगों को परेशान जरूर किया। मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त में बारिश की गतिविधि का मुख्य कारण मानसून ट्रफ होता है। इस समय यह ट्रफ दिल्ली से दूर दक्षिणी हिस्से में सक्रिय है। आने वाले दिनों में इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में वर्षा का स्तर बढ़ सकता है।
लगातार पांच दिन तक बारिश की संभावना
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 22 से 26 अगस्त 2025 के बीच रुक-रुक कर मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। खासतौर पर 23, 24 और 25 अगस्त को वर्षा का असर अधिक रहेगा। इनमें से 24 अगस्त, रविवार को सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई गई है। एजेंसी का अनुमान है कि अगस्त महीने में अब तक दिल्ली में 259.7 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य औसत 226.8 मिमी से कहीं ज्यादा है। अगर आने वाले दिनों में भी वर्षा होती रही तो यह आंकड़ा 300 मिमी तक पहुंच सकता है, जो इसे रिकॉर्ड-तोड़ महीनों की श्रेणी में शामिल कर देगा।
मौसम में आएगी राहत और सुहावनापन
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाली बारिश राजधानी के मौसम को खुशनुमा बना देगी। तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। दिन का अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लगातार बनी उमस से परेशान दिल्लीवासियों को वीकेंड पर लंबे समय बाद सुहावने और ठंडे मौसम का तोहफ़ा मिलने की उम्मीद है।
देशभर में बारिश का हाल
दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी पिछले 24 घंटों में वर्षा का असर साफ दिखाई दिया। कोकण, गोवा और दक्षिण गुजरात में कई जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। वहीं, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश और ओडिशा के उत्तरी तटीय इलाके मध्यम से भारी बौछारों से भीग गए। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई।
अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान
आने वाले एक दिन के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने विशेषकर दक्षिण गुजरात में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह कोकण-गोवा और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। छत्तीसगढ़, विदर्भ, अंडमान-निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में भी मध्यम वर्षा और कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं, तमिलनाडु और रायलसीमा में मौसम अधिकतर शुष्क बना रहेगा।