दशहरे तक बनकर तैयार होगा मालवा मिल ब्रिज, इंदौर में सर्विस रोड और पेचवर्क का काम भी जल्दी होगा पूरा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 20, 2025

इंदौर के मालवा मिल इलाके में बन रहा ब्रिज दशहरे तक पूरा होने की संभावना है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आश्वस्त किया कि ब्रिज तय समय पर तैयार होकर त्योहार तक जनता के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा।

बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला ने खजराना गणेश मंदिर तक प्रस्तावित मास्टर प्लान सड़क और मालवा मिल ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्य की प्रगति पर आवश्यक निर्देश दिए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि स्थानीय पार्षदों और रहवासियों की पहल से लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया है, जो संतोषजनक है। उन्होंने अधिकारियों को शेष अतिक्रमण पर तुरंत नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क निर्माण का काम तेजी से पूरा हो सके।

ब्रिज निर्माण की प्रगति पर जताया संतोष

महापौर एवं विधायक ने मालवा मिल पर जारी ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए उसकी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। हाल ही में घटी घटना को ध्यान में रखते हुए महापौर ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि यह पुल दशहरे तक पूर्ण होकर जनता के उपयोग के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

खजराना मंदिर को मिलेगी शहर तक की कनेक्टिविटी

महापौर ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर को शहर के विभिन्न हिस्सों से सुगम रूप से जोड़ने के लिए इस सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। आगामी सिंहस्थ और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड और पेचवर्क का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, राजेंद्र राठौड़, पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, पार्षद रुबीना खान, उस्मान पटेल तथा नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।