साईकिल से भारत यात्रा पर निकले योगाचार्य लखानी का BJP कार्यालय पर स्वागत

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय पर योगाचार्य मेहुल लखानी पधारें। वे 21 जून योग दिवस से संपूर्ण भारत की यात्रा साईकिल से कर रहे है। आपने यात्रा की शुरूआत होशंगाबाद से प्रारंभ करते हुए आज 75वें दिन लगभग 3500 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है।आज भाजपा कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यालय पर योगाचार्य मेहुल लखानी का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया तथा उनकी यात्रा की सफलता के लिये शुभकामनाएं व बधाई दी।इस अवसर पर कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल, मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, राजेश शिरोड़कर, प्रकाश राठौड़, पदमा भोजे, वासुदेव पाटीदार, मंजूर अहमद, विनोद पारगी, मंडल अध्यक्ष रितेश विरांग, मनीष रायकवार, मुकेश जोशी, पंकज चौबे, तुलसी प्रजापत, बबली तलरेजा, रेणुका प्रताप , लक्ष्मी निगोते आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।