अगले 18 घंटों में इन 12 राज्यों में होगी अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 19, 2025

पिछले कुछ दिनों से मानसून ने पूरे देश में जोर पकड़ लिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी हिस्सों तक मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कहीं बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं तो कहीं नदियां उफान पर हैं। नतीजतन कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज यानी 19 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन राज्यों में गर्जना, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

मुंबई और कोंकण में तबाही का मंजर

पश्चिम भारत खासकर कोंकण तटवर्ती इलाकों में लगातार तेज बरसात हो रही है। मुंबई में स्थिति बिगड़ती जा रही है। शहर के कई हिस्से जैसे अंधेरी सबवे, कर्ला और लोंखडवाला पानी में डूब चुके हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से लोकल ट्रेनों की गति भी प्रभावित हुई है। मायानगरी में लगातार चौथे दिन बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे साफ है कि अभी जल्द राहत मिलने वाली नहीं है।

हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर संकट

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों के लिए भी चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 22 अगस्त तक येलो अलर्ट लागू रहेगा। वहीं उत्तराखंड में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जैसे जिलों में लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से स्थानीय लोगों को पलायन तक करना पड़ रहा है।

दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी और हल्की बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस दौरान उमस में भी इजाफा होगा और गर्मी का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 22 अगस्त से दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदलेगा। 22, 23 और 24 अगस्त को राजधानी में झमाझम बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

यूपी और बिहार में गर्मी का डबल अटैक

उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक लोगों को धूप और उमस से राहत नहीं मिलेगी। 21 अगस्त तक तेज धूप और गर्म हवाएं परेशानी बढ़ा सकती हैं। हालांकि, 22 अगस्त के बाद से मौसम करवट लेगा और पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी हिस्सों तक कई जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं। दूसरी ओर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, लेकिन इससे नमी और उमस और अधिक बढ़ सकती है, जिससे लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।

मध्य प्रदेश में भी अलर्ट

मध्य प्रदेश भी इस बार भारी बारिश से अछूता नहीं रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर समेत कई जिले शामिल हैं। लगातार हो रही बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं।