आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में कहां जा रहा है कि आने वाले 21 अगस्त को फिर बारिश शुरू हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। हाल ही में कुछ दिनों से मौसम में जैसे ठहराव सा नजर आ रहा है।
बारिश की संभावना जताई जा रही है। आने वाली 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी के तराई इलाकों में 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसमें कई जिलों का नाम शामिल है। जैसे सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और अन्य कई जिले भी है।
फिर लौटेगा मानसून
मानसून फिर एक बार सक्रिय हो रहा है। आने वाले 21 अगस्त को फिर मानसून में सक्रियता आएगी और तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग परेशान चल रहे हैं। कानपुर और वाराणसी के अयोध्या में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार देखने को मिल रहा है।
गर्मी से हुए लोग परेशान
हाल ही में बारिश थमने के सिलसिले के बाद तेज धूप की वजह से उमस हो रही है। जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। तीखी धूप और तेज उमस के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कहां जा रहा है कि 21 अगस्त तक इस गर्मी से राहत नहीं मिल पाएगी।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि आने वाली 21 अगस्त को मानसून दोबारा आ सकता है। ऐसे में कई जगहों पर बारिश दोबारा होगी। तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है वहीं कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में मानसून फिर सक्रिय होगा।