इंदौर में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मौसम ने अचानक अपना रंग बदल लिया। देखते ही देखते आसमान काले बादलों से भर गया और तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक मूसलधार बारिश होती रही। बारिश थमने के बाद भी बादल आसमान पर छाए रहे। अचानक हुई इस झमाझम से लोग जगह-जगह रुककर बारिश थमने का इंतजार करते नजर आए।
अगस्त में झमाझम बारिश की उम्मीद
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े से भारी वर्षा का सिलसिला शुरू होगा, जो माह के अंत तक जारी रह सकता है। इस अवधि में कई जिलों में अगस्त के भीतर ही पूरे मानसून सीजन की औसत बारिश पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।
मानसून की रफ्तार सुस्त, बारिश में कमी जारी
इंदौर में अब तक केवल 14 इंच (351.6 मिमी) वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य स्थिति में 15 अगस्त तक 21 इंच से अधिक बारिश हो जाती है। इस बार औसत से कम बरसात के कारण लोग अभी भी मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ओडिशा में बना मौसम तंत्र अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो रहा है। इसके साथ ही वर्षा कराने वाली द्रोणिका भी मालवा-निमाड़ क्षेत्र में सक्रिय है। इन परिस्थितियों के चलते इंदौर और आसपास के इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।