अगले 18 घंटों में इन 12 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 18, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 से 23 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि अगले 18 घंटों में मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की वजह से इन राज्यों में न केवल वर्षा तेज होगी, बल्कि हवाओं की रफ्तार भी बढ़ सकती है।

पश्चिमी और पूर्वी भारत में तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाटी वाले इलाके और गुजरात क्षेत्र में जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीं, सौराष्ट्र क्षेत्र में भी 19 और 20 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसी दौरान, तेलंगाना और ओडिशा में 18 अगस्त को अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं। इन इलाकों में लोगों को यात्रा और दैनिक गतिविधियों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

दक्षिण भारत में बरसेगा पानी

दक्षिण भारत के राज्यों में भी भारी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। 18 अगस्त को तटीय कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बहुत तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 18 से 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके अलावा, केरल और माहे में भी 18 से 20 अगस्त के बीच भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। लगातार होने वाली वर्षा से इन क्षेत्रों में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।

मध्य भारत में भी जारी रहेगा अलर्ट

IMD के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्से में बन रहा लो-प्रेशर एरिया जल्द ही अवदाब (Depression) में बदल सकता है। इसका असर उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय जिलों में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र के लिए भी अगले सात दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश और विदर्भ में भारी बारिश का पूर्वानुमान

विशेष रूप से पश्चिमी मध्य प्रदेश में 18, 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 अगस्त को जोरदार बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्र में भी कई स्थानों पर भारी वर्षा की स्थिति बन सकती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम विभाग की सलाह का पालन करने की अपील की है।